अरबों का खजाना यूं ही पड़ा है पर कोई हाथ नहीं लगाता

in #temple7 years ago

भारत में सेकड़ो ऐसे मंदिर है जिनके पास अरबों की संपत्ति जमा है। यह पैसा इन मंदिरों को चढ़ावे के रूप में मिलता है इनमें से कुछ मंदिर सेकड़ो साल पुराने हैं और वह सभी चढ़ावा जो इन मंदिरों को आता है उन्हें तिजोरियों में जमा करके रख दिया।
ec0000ee4f84558fe114f0b44af1dbd2.jpg![

परंतु एक ऐसा भी मंदिर है जहां पर आने वाले वाला चढ़ावा सबके सामने खुले में ही पड़ा रहता है और कोई उसे हाथ नहीं लगाता। यह मंदिर हिमाचल प्रदेश में कमरूनाग झील के पास मौजूद है इस मंदिर में कमरूनाग देवता की पूजा की जाती है यहां पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्गम है ऊंचे पहाड़ों और घने जंगलों से होते हुए 8 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता ह

6eaba25e58739f6c6cf9d1abfd982888.jpg
583c192c1ae7a802433d8eb0e4e3a829.jpg
इस मंदिर के पास ही एक झील है जिसका नाम कमरूनाग झील है हर साल यहां हजारों भक्त आते हैं यह भक्त झील में सोने-चांदी के गहने और पैसे चढ़ाते हैं। सैकड़ों सालों से यह परंपरा चलती आ रही है माना जाता है कि इस झील में अरबो का खजाना पड़ा है।
5339944355bef2a4c95ea2d746696211.jpg
झील की सतह पर तैरते हुए नोटों को आप दूर से ही देख सकते हैं। सर्दियों में यहां बर्फ भी पड़ती है और तब मंदिर को बंद कर दिया जाता है।
09999e072fcb4e97a27ff41ad2c35be5.jpg
यहां कभी भी किसी ने पैसे चुराने की कोशिश नहीं की। माना जाता है कि झील के इस खजाने की रक्षा एक नाग करता है यह भी माना जाता है कि यह झील पाताल तक जाती है और यह खजाना देवताओं का है।
22c84099581bd1484ecf720016e23ad6.jpg
यहां कभी भी किसी ने पैसे चुराने की कोशिश नहीं की। माना जाता है कि झील के इस खजाने की रक्षा एक नाग करता है यह भी माना जाता है कि यह झील पाताल तक जाती है और यह खजाना देवताओं का है।

Sort:  

Kya batt hai bhai .. bhot e aacha article select kiya h ..
Padh k bht aache knowledge mille

Logg india main religion k name parr paisa e bht deta h ..

10₹ kamane valla aadmi 100₹ chadava chadda ke aata h ..