मेरे प्यारे प्यारे दोस्तों मैं सिक्किम तो घूम आया हूँ अब मैं भूटान घूम रहा हूँ। ये बहुत मस्त जगह है और सब से ख़ास बात यहाँ आने के लिए आप को वीसा भी नहीं देना पड़ता और न ही पासपोर्ट आप बस अपना वोटर कार्ड दिखाओ वो आपके कुछ नहीं बोलेंगे। आधार कार्ड से कोशिश न की मैंने लेकिन अगर आप के पास वोटर कार्ड है तो फिर चिंता की कोई जरुरत नहीं है इस से सारा काम हो जाएगा। ये देश महंगा भी नहीं है और साथ यहाँ का नेचर और पर्वत पहाड़ वगेरा बहुत अच्छा है।
आप फोटो देख ही रहे है कितना अच्छी जगह है और तो और रोड देखिये क्या मस्त उल्टा सीधा रोड है। ऐसे जगह में घूमने का मजा ही अलग है वैसे खवाब तो मेरा अमेरिका और कनाडा और लंदन घूमने का भी है लेकिन उतना पैसा नहीं है।
मेरे भाइयो जिस दिन मेरे पास पैसा आएगा उस दिन मैं लंदन और अमेरिका भी घूमने जाऊँगा। इसके लिए आप लोग थोड़ा तो सहयोग करो यार एक वोट दे दो फ्री में क्या चला जाएगा एक वोट से बेचारे इस गरीब बन्दे का कुछ भला हो जाएगा इसलिए नेक काम में देरी न करे।
You got a 4.28% upvote from @postpromoter courtesy of @rehanji50!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker websitevote for @yabapmatt for witness! for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please
The image is so beautiful, but i can't read the article. Please can you tell me where is the place in this.
Bhutan
Thanks