Gurugram में एक औरत का किसी बात को लेकर ऑटो ड्राइवर (Auto-driver) से झगडा हो जाता है और ऑटो ड्राइवर (सुनील) को औरत से जान से मारने की धमकियां मिलने लगती है |
बाद में वही औरत देशी बंदूक और 2 आदिमियो को अपने साथ लेकर लौटती है और गन को लोड करती है और सुनील को मारने लगती है लेकिन ऑटो ड्राइवर सुनील वहां से किसी तरह बच निकलता है और वहां से भाग जाता है | बाद में पुलिस उस औरत और उसके साथ दोनों आदमियों को गिरफ़्तार कर लेती है |