Bahan ki saheli ke yaha se gift

in #food5 years ago

मेरे प्यारे भाइयो और मेरी प्यारी प्यारी बहनो आप सभी लोगो को दुर्गा पूजा की हार्दिक सुभकामनाये।  मेरी बहन की एक दोस्त ने आज खूब सारी मिठाईया भेजी है।  वो बहुत अमीर है इसलिए इतनी सारी मिठाई भेजी है और मेरे दोस्त है वो सब के सब बहुत कंजूस है यार किसी ने कुछ नहीं भेजा लेकिन हाँ अपने घर बुलाया था और मिठाई वगेरा खिलाई लेकिन वहा मैंने फोटो नहीं लिया और भी लोग थे सब के सामने फोटो कैसे लेता इसलिए लिया नहीं।  और आप लोग ये देख सकते हो कितना मिठाईया दिया है मेरी बहन को उसकी दोस्त ने।  

वो अमीर है इसलिए इतना दिया भाई लोग गरीब रहती तो थोड़ी ना देती।  चलो ये मिठाईया कई दिन तक चल जायेगी वैसा साला इतना सारा दिया यार मैंने कभी सोचा नहीं था की कोई इतना देगा। पिछले साल दिया नहीं था लेकिन मेरी बहन उसके घर गयी थी लेकिन इस बार खुद उसने आ कर के दिया है।  चलो सही है अपना तो फायदा है मस्त खाऊंगा मैं भी।  

और भाई लोग आप लोग कुछ दोगे की नहीं दोगे आप लोग तो इतने आलसी हो की एक कमेंट तो करते नहीं हो और कभी फॉलो भी नहीं करते हो।  कर लोगे तो क्या हो जाएगा यार कभी वोट भी कर दिया करो लेकिन वोट के तो भाई पैसे लगते है लेकिन फॉलो के तो पैसे नहीं लगते और रेस्टीम के भी लेकिन आप लोग तो यार एक दम से आलसी हो कभी करोगे नहीं।  क्या बोलू मैं अब आप से पूजा है लेकिन आप हो की मिठाई भी नहीं खिला सकते है और मैंने तो ईद में आप के लिए सेवइया लेके आया था।  

देख रहे हो आप सभी लोग मेरी बहन की दोस्त ने कितना कुछ दिया है और आप लोग एक वोट भी नहीं दे सकते हो।  यार गलती मेरी ही है अगर मैं इंग्लिश में लिखता तो अभी बात अलग होती लेकिन इंग्लिश में नहीं लिखा है इसलिए ज्यादा लोग पढ़ते नहीं है वरना इतना लम्बा और इतना अच्छा लिखता हूँ मैं मेरे अभी तक काफी फोल्लोवेर बन जाते और मुझे कई लोग पहचानते भी।  क्यों भाई लोग सही बोल रहा हूँ की नहीं मैं।  

आप लोगो को दुर्गा पूजा दशहरा सब की बहुत सारी सुभकामना दोस्तों।  अब मैं चलता हूँ आप लोगो से फिर मुलाकात होगी आज मैंने दिन में ही पोस्ट कर दिया है वैसे तो रात को करता था लेकिन रात को आज मैं कही जा रहा हूँ इसलिए अभी ही पोस्ट डाल दिया है उम्मीद करता हूँ आप लोगो को पसंद आया होगा।  ठीक है न भाई लोग अब बस दुवा में याद रखियो मेरे को भाई लोग।