प्रेम का महत्त्व (अन्तिम भाग #३) | Importance of Love (Final Part #3)

in #life6 years ago

प्रेम का महत्त्व (अन्तिम भाग #३) | Importance of Love (Final Part #3)

पिछली दो पोस्टों से आगे बढ़ते हुए, आज हम प्रेम के महत्त्व को एक उदाहरण से समझने का प्रयत्न करेंगे ।

गुजरात के किसी ग्राम की एक कथा है । एक छोटी-सी बालिका अनाथ हो गई । कौन उसका लालन-पालन करे ? स्वार्थमय संसार में कौन इतना विचार करे कि एक अनाथ बालिका को किसी का आश्रय चाहिए, किसी का प्रेम चाहिए । किन्तु उस बालिका की कोई एक काकी थी, उनका नाम था वसुमती बालिका का नाम था पल्ली ।
prem.jpg

वसुमती के ह्रदय में परमात्मा प्रेम का रूप धारण करके बसते थे । अर्थात वसुमती की आत्मा पवित्र थी, प्रेममय थी । उसने उस बालिका को अपने छाती से लगा लिया और अपनी ही सन्तान की भांति उसको पालने लगी ।

पल्ली बड़ी सुन्दर, बड़ी गुणवती बालिका बनी । अपनी काकी वसुमती को वह अपनी माता ही मानती, उसकी सेवा सम्पूर्ण ह्रदय से करती । इस प्रकार प्रेम के सूत्र में बंधे उनके दिन आनन्द से व्यतीत हो रहे थे ।

किन्तु ईर्ष्या को जिसने अपने ह्रदय में स्थान दे रखा था और प्रेम के आनंदमय स्वरूप को जो नहीं जानती थी, ऐसी एक पड़ोसिन थी वनिता बहन । उसे काकी-भतीजी का यह प्रेम कांटे की तरह खटकता था । वह दिन-रात इसी चिन्ता में लिप्त रहती थी कि किसी प्रकार इनकी प्रेम-वाटिका में विष का बीज बो दिया जाए । किन्तु उसका कोई वश चल नहीं रहा था ।

वसुमती के अपनी कोई सन्तान नहीं थी । वह तो पराई सन्तान को ही अपने मातृ-ह्रदय का सम्पूर्ण प्रेम प्रदान कर रही थी । अब इसे चाहे यह कहा जाए कि उसने पराई सन्तान के प्रति सच्चा मातृत्व प्रदर्शन किया इसलिए उसका सच्चा मातृत्व प्रकट हो गया अथवा यह कहा जाए कि उसके प्रेम से प्रभु संतुष्ट हुए, किन्तु परिणाम यह हुआ कि स्वयं वसुमती के गर्भ से एक पुत्र रत्न ने जन्म लिया ।

वसुमती के हर्ष का कोई आर, न कोई पार । अपने पुत्र मयूर तथा भतीजी पल्ली को वह अपनी आँखों के तारे की तरह प्रेम से पालने लगी ।

अब ईर्ष्या तथा प्रेम का द्वंद्व देखिए –

पड़ोसी वनिता अवसर की तलाश में रहती कि किस प्रकार वसुमती का प्रेम खण्डित किया जाए । पल्ली की बुराई में वह अनेक बातें वसुमती से कहा करती, किन्तु वसुमती के ह्रदय में तो प्रेम का निवास था, वह भला वनिता की क्यों सुनती ?

एक दिन मयूर तथा पल्ली वनिता के घर खेल रहे थे । खेलते-खेलते मयूर किसी दीवार पर चढ़ गया । बालक ही तो था, पैर फिसला, वह नीचे गिर गया । सिर में बड़ी चोट लगी । पल्ली ने मयूर को बचाने का बहुत प्रयत्न किया था किन्तु वह भी छोटी बालिका थी, बचा न सकी, स्वयं उसे भी कुछ चोट लगी ।

अब ईर्ष्यालु वनिता को अवसर हाथ लगा । दौड़ी-दौड़ी वसुमती के पास जाकर बोली – “पल्ली राक्षसी है, वह तुम्हारे पुत्र मयूर से ईर्ष्या करती है । और उसे मार डालना चाहती है । उसने मयूर को दीवार से गिरा दिया है, मयूर का सिर फट गया है ।”

वसुमती दौड़ी गई, मयूर को सम्भाला, पल्ली को बुरा-भला कहा ।

इस प्रकार वनिता ने विष का बीज आखिर वसुमती के ह्रदय में बो ही दिया ।

फिर कुछ समय बाद मयूर के जन्म-दिवस पर अड़ोसी-पड़ोसी आए । सब प्रसन्न थे । पल्ली मयूर को प्रसन्न करने में कोई कसर रखती ही नहीं थी । किसी ने उसे चाकलेट का एक डिब्बा दिया, उसने वह डिब्बा मयूर को दे दिया और बगीचे में दोनों बालक खेलने लगे ।

उसी समय ईर्ष्यालु वनिता का पुत्र अशोक उधर आ गया । चाकलेट का डिब्बा देखकर उस पर झपट पड़ा । पल्ली ने उसे डिब्बा नहीं लेने दिया, मयूर को डिब्बा देकर वह उसे घर के भीतर लाने लगी । अशोक ने एक पत्थर उठाकर मयूर के सिर पर दे मारा । पल्ली ने तेजी से मयूर को अपनी ओट में लेकर पत्थर का प्रहार अपने सिर पर झेल लिया । उसका सिर फट गया ।

शोर मचा ! वनिता ने सारा दोष पल्ली के ही माथे मढ़ने का खूब प्रयत्न किया । किन्तु सत्य के सामने असत्य कब तक टिक पाया है ? प्रेम के सामने ईर्ष्या और घृणा का टिक सकना कब तक सम्भव है ।

सच्ची बात प्रकट हुई । पल्ली के शुद्ध प्रेम की प्रशंसा में अड़ोसी-पड़ोसी वाह-वाह कर उठे । वनिता की ईर्ष्यालुता का भंड़ाफोड़ हुआ । वसुमती ने पल्ली को ह्रदय से लगा लिया और उस पर आशीर्वादों को झड़ी लगा दी ।

वनिता भी अन्त में वसुमती के पैरों में गिर पड़ी और बोली – “बहन ! मुझे क्षमा करो । मैं आरम्भ से तुम्हारे और पल्ली के प्रेम को देखकर जलती रहती थी । झूठी-झूठी बातें कहकर तुम्हें उकसाती थी । अब जीवन में कभी ऐसा पाप नहीं करुँगी । तुम्हारा प्रेम धन्य है । तुम्हारे प्रेम ने मेरी आँखें खोल दी हैं । मुझ पापिन का भी उद्धार कर दिया है ।”
प्रेम की विजय का यह छोटा-सा दृष्टान्त है । इस प्रकार के दृष्टान्त समाज के जीवन में यत्र-तत्र बिखरे पड़े हैं । इन दृष्टान्तों से हम मार्ग-दर्शन प्राप्त कर सकते हैं ।

जीवन अमूल्य है । जीवन का लक्ष्य मार्ग भौतिक समृद्धि तथा शक्ति ही नहीं है । कितनी भी शक्ति हो, ज्ञान प्रेम तथा मैत्री भाव के अभाव में मनुष्य निर्गुण ही रह जाता है । विज्ञान में बड़ी शक्ति है, किन्तु प्रेम की भावना से शून्य होने पर वह सृष्टि के विनाश का ही कारण बन जाता है । अत: हमें अपने मस्तिष्क में ज्ञान, ह्रदय में प्रेम तथा शरीर में शक्ति को स्थान देकर जीवन को संतुलित बनाना चाहिए । हमारे व्यक्तित्व का विकास इसी आधार पर सम्भव है ।

मकड़ी जाल बुनती है अन्य जीवों को उसमें फंसाने के लिए । किन्तु वह स्वयं भी अपनी प्रवृति से उस जाल में फंस जाती है । इसी प्रकार जीव भी राग-द्वेष रूपी प्रवृति से स्वयं को कर्म पुद्गलों के भीषण जाल में फंसा लेता है । अत: विवेकवान मानव को चाहिए कि वह भला और बुरा सब कुछ देखे, उस पर विचार करे, किन्तु उसमें लिप्त न हो, उनके प्रति राग अथवा द्वेष, किसी भी प्रकार का भाव न लाए ।

आज का युग बड़ा विषम है । स्वार्थ की भावना ने मनुष्य समाज को रसातल में भेज देने की तैयारी कर ली है । ऐसे समय में हमें गम्भीरतापूर्वक विचार करना चाहिए और स्वार्थ की भावना से ऊपर उठकर सच्चे प्रेममय जीवन की ओर बढ़ना चाहिए । यदि हम निस्वार्थ और शुद्ध प्रेम की महिमा को पहचानेंगे तो हमारे अपने जीवन की समस्त विषमताएं तो दूर हो ही जाएंगी, सम्पूर्ण मानवता का भी कल्याण होगा ।

पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पण्डित भया न कोय ।

ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पण्डित होय ।।

पिछली पोस्टों का जुडाव है -

  1. https://steemit.com/life/@mehta/or-importance-of-love-part-1
  2. https://steemit.com/life/@mehta/or-importance-of-love-part-2

The English translation of this post with the help of google tool as below:

Moving forward from the previous two posts, today we will try to understand the importance of love with an example.

There is a story of a village in Gujarat. A little girl became orphan. Who should follow him? Who in the selfish world should think that an orphan girl needs somebody's shelter, someone wants love But there was one Kaki of that girl, her name was Vasumati Balika's name was Parli.

In the heart of Vasumati, God used to live as God's love. That is, the soul of Vasamuthi was holy, was loving. She took the girl to her chest and started adopting it like her own child.

Palli became a very beautiful, high quality girl. She considered her Kaki Vasumati as his mother, served her whole heart. Thus, their days in love formulas were spent happily on their day.

But who had kept jealousy in his heart and who had not known the blissful nature of love, such a neighbor was Vanita Sister. This love of Kaki-niece was like a thorn in the thorn. He used to indulge in the anxiety of day and night that in some way their seeds of poison were planted in their love-garden. But he was not going to have any control.

Vasumati did not have any children. He was giving complete love of his mother and heart to the only children. Now whether it should be said that he performed true motherhood for the offspring of the child, his true motherhood was revealed or it should be said that the Lord was satisfied with his love, but the result was that the birth of a son Ratnam was born with the birth of Vasamuthi himself. took .

No rs of Harsh of Vasumati, no cross He started loving his son Peacock and his niece Palli with love as a star of his eyes.

Now watch the jealousy and the fight of love -

Neighboring Vanitha was looking for opportunities to break the love of Vasumuthi. In the Palli's evil, she used to say many things to Vasamita, but Vasumati was in the heart of love, why would she listen to the goodness?

One day Peacur and Pali were playing in the house of Vanita. Playing game Peacock climbed to a wall. The boy was just, the foot slipped, he fell down. There was a big injury in the head. Palli had tried a lot to save Peacock, but she was also a small girl, she could not save, herself also got hurt.

Now the jealous Vanitha has a chance to do this. Doli ran to Vasumati and said, "Palli is demonic, she envy your son Peyur. And wants to kill him. She has dropped Peacock from the wall, Peir's head has exploded. "

Vasumati was running, talking to Peoor, miserable to the parish.

Thus Vanitha gave the poison of the seed to the heart of Vasum Vasumati.

Then after some time Peacock's birthday came to the neighbors-neighbors. All were pleased. Palli did not have any problem in pleasing Peacock. Someone gave him a box of chocolate, he gave the box to the Peacock and both of them started playing in the garden.

At that time Ashok, son of Enriyalu Vanitha came here. Seeing the box of chocolate, he was in a hurry. Palli did not allow him to take the box, giving a box to Peacock, he started bringing it inside the house. Ashoka took a stone and gave it to peacar head. Palli quickly took the Peacock into his oat and took a stone stab on his head. His head explodes.

Noise! Vanitha made a lot of efforts to put all the blame on the forehead. But how long have the truth been in front of truth? How long can it be possible to keep jealousy and hatred in front of love?

The truth is revealed. In the praise of Palli's pure love, the neighbors woke up. Vanitha was jealous of the jealousy Vasumati put the parish on the heart and flashed blessings on it.

Vanitha also fell in the end of Vasumati's feet and said - "Sister! Excuse me From the beginning I used to keep looking at you and Parli's love. Falsely telling false things to you. Now I will never do such a sin in life. Your love is blessed. Your love has opened my eyes. I have also saved my Papin. "
This small parable of love is victory. These types of illustrations are scattered in the life of the society. From these parables, we can get guidance.

Life is invaluable. The goal of life is not only physical prosperity and power. In the absence of knowledge of love and friendship, man remains a nirguna only. Science has great power, but when the feeling of love becomes zero, it becomes the cause of destruction of the universe. Therefore, we should balance life by giving knowledge to the mind, love in the heart and power in the body. The development of our personality is possible on this basis.

The spider mesh wears in order to trap other creatures into it. But he himself gets entangled in that trap with his own tendency. In the same way, the creature also gets entangled in the fierce trap of the work of the Pudgalas by the attitude of anger-hate nature. Therefore, the prudent man should look at all that is good and bad, consider it, but not indulge in it, anger or malice towards him, not bringing any kind of sentiment.

Today's age is odd. The sense of selfishness has made man's society ready to send it to the abyss. In such a time, we should think seriously and move above a feeling of selfishness and move towards a true loving life. If we recognize the glory of selflessness and pure love, then all the inequalities of our own life will be gone, all humanity will be well-off.

Pothi reading world, do not worry about it.

two and a half cup of love, read so much Pandit Yes .

प्रेम की Steeming

Footer mehta.gif

Sort:  

अंधकार सर्वत्र व्याप्त है हम प्रकाश उत्पन्न कर अंधकार को दूर करते है। इसी तरह दुर्भवना ईष्या, घृणा को नष्ट करने के लिए प्रेम रूपी प्रकाश को फैलाना होगा।

Very Nice

@mehta
मुझे याद है कि इतिहास के माध्यम से सच्चाई और प्यार का मार्ग हमेशा जीता है। जुलूस और हत्यारे रहे हैं, और एक समय के लिए, वे अजेय लग सकते हैं,
लेकिन अंत में, वे हमेशा गिरते हैं। हमेशा के बारे में सोचो।

बहुत अच्छे से विबरण किया है आपने ईर्ष्या और प्रेम का, हम आज कल संकुचित जिंदगी जीते है जिससे हमारे मन में द्वेष पैदा हो जाता है.जबकि हमें बड़े मन बाला होना चाहीये और ईर्ष्या को प्रेम में बदल देना चाहीये.

सच्चा प्रेम ईश्वर की तरह है , चर्चा तो उसकी सब करते हैं पर देखा किसी ने नहीं।
जहाँ प्रेम नहीं है वहां प्रार्थना नहीं है।

Good reply good thought

Awesome. You are spreading love and promoting hindi.. really great of you. We love when we see something we love.

hi mehta ji..
pls mail me from your gmail id
my gmail id - [email protected]
i need your help fo steemit.

You got a 10.04% upvote from @upme thanks to @mehta! Send at least 3 SBD or 3 STEEM to get upvote for next round. Delegate STEEM POWER and start earning 100% daily payouts ( no commission ).

‌‌‌प्रेम के विचार अनमोल है।

Nice post great work brother

Posted using Partiko Android

This post has received a 27.63 % upvote from @boomerang.

Awsm Brother really gud Work

@mehta purchased a 84.88% vote from @promobot on this post.

*If you disagree with the reward or content of this post you can purchase a reversal of this vote by using our curation interface http://promovotes.com

great story i like to read again and again

Congratulations @mehta! You have completed the following achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :

Award for the number of upvotes

Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

Do you like SteemitBoard's project? Then Vote for its witness and get one more award!

Hi @mehta!

Your post was upvoted by @steem-ua, new Steem dApp, using UserAuthority for algorithmic post curation! Your UA account score is currently 2.954 which ranks you at #10418 across all Steem accounts.

In our last Algorithmic Curation Round, consisting of 144 contributions, your post is ranked at #91.

Evaluation of your UA score:
  • Only a few people are following you, try to convince more people with good work.
  • The readers like your work!
  • Try to improve on your user engagement! The more interesting interaction in the comments of your post, the better!

Feel free to join our @steem-ua Discord server

पल्ली ने सगी बहन का फर्ज निभाया ,अच्छा लगता है जब कोई इंसान सब बातों को परे रखकर कर संबंधों को निभाकर मानवता की परिभाषा को चरितार्थ करता है

This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons:

  • Spam
  • Plagiarism
  • Scam or Fraud