बहुत सही कहा है आपने। एक बार तो मुझे भी लगा था कि स्टीम गया काम से लेकिन आखिरकार सब सम्भल गया। लेकिन यह बात तो माननी पड़ेगी को विश्वास की क्षति पहुंची है यूज़र्स के। काली मिर्च वाले अंकल जानबूझकर ऐसी प्रतियोगिता रखते है कि जितने में धुंआ निकल जाए। ये सब उत्साहित यूज़र्स को बस उलझाकर रखने के प्रयास है बाकी मिलता कितना और क्या है ये सब जानते हैं।
बाकी आपका पोस्ट बहुत बढ़िया लगा मुझे। शानदार
Posted using Partiko Android
हा हा हा!
सही कहा आपने। इस काँटे (फोर्क) ने एक बार तो सबका विश्वास डगमगा दिया है।
और हाँ, पापाजी चाहे कितना ही धुआँ निकालने की कोशिश करें; मेरे दिये में तो उतनी ही ज्योति जलेगी जितना मेरे पास तेल होगा! 😊
पूरी तरह सहमत आपके विचारों से l